Get App

Haryana Election: कांग्रेस का बागियों पर एक्शन, निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ रहे 13 उम्मीदवारों को दिखाया बाहर का रास्ता

Haryana Assembly Election 2024: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री संपत सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद नलवा सीट से अपना नामांकन वापस ले लिया, जबकि एक और नेता राम किशन ‘फौजी’ ने भी बवानी खेड़ा सीट से अपना नाम वापस ले लिया। अंबाला सिटी से कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक जसबीर मलौर ने भी अपना नाम वापस ले लिया ह।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2024 पर 5:15 PM
Haryana Election: कांग्रेस का बागियों पर एक्शन, निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ रहे 13 उम्मीदवारों को दिखाया बाहर का रास्ता
Haryana Election 2024: कांग्रेस का बागियों पर एक्शन

कांग्रेस की हरियाणा इकाई ने शुक्रवार को पार्टी के 13 नेताओं को ‘‘पार्टी विरोधी गतिविधि’’ के आरोप में निष्कासित कर दिया, क्योंकि इन नेताओं ने राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर चुने गए उम्मीदवार के खिलाफ बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है। कांग्रेस ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता पर रोक लगाने के लिए उन्हें तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए निष्कासित किया जा रहा है।

हरियाणा की कांग्रेस इकाई के प्रमुख उदय भान की ओर से जारी पार्टी आदेश के अनुसार, गुहला अनुसूचित जाति (SC) सुरक्षित सीट से नरेश धांडे, जींद से प्रदीप गिल, पुंडरी से सज्जन सिंह ढुल और सुनीता बट्टन, नीलोखेड़ी-SC (रिजर्व) से राजीव मामूराम गोंदर और दयाल सिंह सिरोही, पानीपत ग्रामीण से विजय जैन, उचाना कलां से दिलबाग सांडिल, दादरी से अजीत फोगाट, भिवानी से अभिजीत सिंह, बवानी खेड़ा-SC (रिजर्व) से सतबीर रतेरा, पृथला से नीटू मान और कलायत से अनीता ढुल बड़सीकरी को निष्कासित कर दिया गया है।

टिकट नहीं मलने से नाराज थे ये नेता

हरियाणा में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिलने से कई नेता नाराज थे, लेकिन बाद में पार्टी इनमें से कई की नाराजगी दूर करने में सफल रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें