हरियाणा में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी (ASP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला ने त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की है, लेकिन विश्वास जताया है कि उनका गठबंधन पर्याप्त सीट जीतकर नतीजों के बाद एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरेगा। हरियाणा में 2019 के विधानसभा चुनाव में JJP ने 90 विधानसभा सीट में से 10, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 40 और कांग्रेस ने 31 सीट जीती थीं। JJP ने ‘किंगमेकर’ की भूमिका निभाते हुए, चुनाव के बाद BJP के साथ गठबंधन किया था।