Get App

Haryana Election: 'हम क्यों किसी के पीछे जाएं?' किसी बड़े लक्ष्य पर है दुष्यंत चौटाला की नजर, JJP बनना चाहती है 'किंगमेकर'

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में 2019 के विधानसभा चुनाव में JJP ने 90 विधानसभा सीट में से 10, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 40 और कांग्रेस ने 31 सीट जीती थीं। JJP ने ‘किंगमेकर’ की भूमिका निभाते हुए, चुनाव के बाद BJP के साथ गठबंधन किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 21, 2024 पर 7:34 PM
Haryana Election: 'हम क्यों किसी के पीछे जाएं?' किसी बड़े लक्ष्य पर है दुष्यंत चौटाला की नजर, JJP बनना चाहती है 'किंगमेकर'
Haryana Election: 'हम क्यों किसी के पीछे जाएं?' किसी बड़े लक्ष्य पर है दुष्यंत चौटाला की नजर

हरियाणा में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी (ASP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला ने त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की है, लेकिन विश्वास जताया है कि उनका गठबंधन पर्याप्त सीट जीतकर नतीजों के बाद एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरेगा। हरियाणा में 2019 के विधानसभा चुनाव में JJP ने 90 विधानसभा सीट में से 10, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 40 और कांग्रेस ने 31 सीट जीती थीं। JJP ने ‘किंगमेकर’ की भूमिका निभाते हुए, चुनाव के बाद BJP के साथ गठबंधन किया था।

पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल के पौते 36 साल के चौटाला का अनुमान है कि विधानसभा चुनाव में कोई भी पार्टी 40 सीट का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी।

'कोई भी पार्टी अपने दम पर सरकार नहीं बना सकती'

पूर्व उपमुख्यमंत्री चौटाला ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा कि कोई भी पार्टी अपने दम पर सरकार नहीं बना सकती और संभावना है कि कोई भी 40 सीट का आंकड़ा पार न कर पाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें