Get App

Haryana Election: कांग्रेस के लिए क्यों इतनी जरूरी हैं कुमारी शैलजा? पार्टी चाहती है- हुड्डा भी नाराज न हों और बात भी बन जाए

Haryana Chunav 2024: शैलजा कथित तौर पर कांग्रेस पार्टी में दरकिनार किए जाने से 'नाखुश' हैं। हरियाणा के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष तंवर इस साल जनवरी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए थे। दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी शैलजा को बीजेपी में शामिल होने का न्योता दिया था।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2024 पर 5:59 PM
Haryana Election: कांग्रेस के लिए क्यों इतनी जरूरी हैं कुमारी शैलजा? पार्टी चाहती है- हुड्डा भी नाराज न हों और बात भी बन जाए
Haryana Election: आखिर कांग्रेस के लिए क्यों इतनी जरूरी हैं कुमारी शैलजा?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कुमारी शैलजा सहित दलित नेताओं का अपमान करने के लिए कांग्रेस को "दलित विरोधी" पार्टी करार दिया। अमित शाह हरियाणा में प्रचार कर रहे थे, जहां 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। गृह मंत्री ने सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा का जिक्र करते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी ने हमेशा दलित नेताओं का अपमान किया है, चाहे वह अशोक तंवर हों या बहन कुमारी शैलजा हों।”

शैलजा कथित तौर पर कांग्रेस पार्टी में दरकिनार किए जाने से 'नाखुश' हैं। हरियाणा के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष तंवर इस साल जनवरी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए थे। दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी शैलजा को बीजेपी में शामिल होने का न्योता दिया था।

पिछले कुछ दिनों में, शाह, खट्टर और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित दूसरे वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने AICC महासचिव और सिरसा से सांसद शैलजा का 'अपमान' करने के लिए कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है।

चुनाव आभियान से गायब कुमारी शैलजा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें