Get App

Haryana Chunav: 'हम तीनों मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं' हुड्डा Vs शैलजा के बीच रणदीप सुरजेवाला ने भी बढ़ा दी कांग्रेस की टेंशन!

Haryana Assembly Election 2024: आदित्य सुरजेवाला ने सोमवार को कहा, "सबकी आशा होती है कि वह मुख्यमंत्री बने, मेरे पिताजी की भी आशा है, वो अच्छी बात है, लेकिन मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी आलकमान करेगा। सभी विधायक जानते हैं कि पार्टी आलाकमान ऐसे व्यक्ति को ही मुख्यमंत्री चुनेंगे, जो काम करे और लोगों से जुड़ा हो

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 24, 2024 पर 4:43 PM
Haryana Chunav: 'हम तीनों मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं' हुड्डा Vs शैलजा के बीच रणदीप सुरजेवाला ने भी बढ़ा दी कांग्रेस की टेंशन!
Haryana Assembly Election: हुड्डा Vs शैलजा के बीच रणदीप सुरजेवाला ने भी बढ़ा दी कांग्रेस की टेंशन!

हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस अब तक हुड्डा Vs शैलजा की लड़ाई का समाधान निकल नहीं पाई, इस बीच पार्टी के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भी मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी ठोक दी और खुद को हु्ड्डा और शैलजा की तरह CM पद का दावेदार बता डाला। सुरजेवाला ने कहा, "हम तीनों ही मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, लेकिन ये तो हाईकमान तय करेगा।" ये सारा बखेड़ा सुरजेवाला के बेटे और कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला के एक बयान के बाद शुरू हुआ।

दरअसल आदित्य सुरजेवाला ने सोमवार को कहा, "सबकी आशा होती है कि वह मुख्यमंत्री बने, मेरे पिताजी की भी आशा है, वो अच्छी बात है, लेकिन मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी आलकमान करेगा। सभी विधायक जानते हैं कि पार्टी आलाकमान ऐसे व्यक्ति को ही मुख्यमंत्री चुनेंगे, जो काम करे और लोगों से जुड़ा हो।"

एक बयान और कई अटकलें

राजनीति में इतना बयान भी कई बड़ी अटलकलों को जन्म दे देता है और हुआ भी ऐसा ही। इसके अगले दिन मंगलवार को रणदीप सुरजेवाला ने भी कुछ ऐसी ही बात कह दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें