हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपने बड़े-बेड़ नेताओं और स्टार प्रचारकों प्रचार के लिए मैदान में उतारा हुआ है। इसी कड़ी में दिवंगत पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के पिता भी कांग्रेस के उम्मीदवार के लिए वोट मांगने उतरे हैं। ऐलनाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार भरत सिंह बेनीवाल के लिए वोट मांगने के लिए शुक्रवार को ऐलनाबाद हलके के गांव शक्कर मंदोरी में सरदार बालकौर सिंह पहुंचे।