हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की बिसात बिछ चुकी है, सभी पार्टियों ने अपने राजनीतिक मोहरे चुनावी मैदान में उतार दिए हैं। चुनाव में नेता तो जनता से अपने मन की बात खूब कहते हैं, कभी मंच पर, कभी सभाओं में, तो कभी रैली में, लेकिन जनता के मन की बात जनना भी उतना ही जरूरी है, क्योंकि नेता की जीत उसके एक वोट से ही तय होती है। इसी कड़ी में जिला फतेहाबाद के विधानसभा क्षेत्र टोहाना के वोटरों के मन की बात जानी, तो मालूम पड़ा कि यहां हवा बीजेपी के पक्ष में है।