Get App

हरियाणा चुनाव: टोहाना विधानसभा के वोटर पार्टी नहीं उम्मीदवार देख कर करेंगे वोट, जनता के मन की बात

Haryana Election 2024: ज्यादातर वोटर ने बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह बबली को वोट देने की बात कही और उनकी ओर से जनता के लिए किए गए कामों से वह संतुष्ट नजर आए। पिछले चुनाव के नतीजों पर नजर डालें, तो 2014 में यहां से BJP के सुभाष बराला 49,462 वोट मिले और वो जीते।

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 20, 2024 पर 4:47 PM
हरियाणा चुनाव: टोहाना विधानसभा के वोटर पार्टी नहीं उम्मीदवार देख कर करेंगे वोट, जनता के मन की बात
हरियाणा चुनाव: टोहाना विधानसभा के वोटर पार्टी नहीं उम्मीदवार देख कर करेंगे वोट

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की बिसात बिछ चुकी है, सभी पार्टियों ने अपने राजनीतिक मोहरे चुनावी मैदान में उतार दिए हैं। चुनाव में नेता तो जनता से अपने मन की बात खूब कहते हैं, कभी मंच पर, कभी सभाओं में, तो कभी रैली में, लेकिन जनता के मन की बात जनना भी उतना ही जरूरी है, क्योंकि नेता की जीत उसके एक वोट से ही तय होती है। इसी कड़ी में जिला फतेहाबाद के विधानसभा क्षेत्र टोहाना के वोटरों के मन की बात जानी, तो मालूम पड़ा कि यहां हवा बीजेपी के पक्ष में है।

News18 खास क्रार्यक्राम क्या कहता है वोटर में ज्यादातर वोटर ने बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह बबली को वोट देने की बात कही और उनकी ओर से जनता के लिए किए गए कामों से वह संतुष्ट नजर आए।

देवेंद्र सिंह बबली टोहाना के लिए बेहतरा

वहीं कुछ ने ये भी कहा कि वे मतदान के समय ही तय करेंगे कि किसे वोट देना है। हालांकि, इसमें कई लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने पिछले सरकार के विकास कार्यों को बेहतर बताया, तो कुछ ने एक भी काम नहीं होने की बात भी कही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें