Hisar Vidhansabha Savitri Jindal Election Results: हिसार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने इस सीट पर जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के राम निवास रारा को 20,000 से अधिक वोटों से हराया है। फोर्ब्स के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2024 तक सावित्री जिंदल की कुल संपत्ति 3.65 लाख करोड़ रुपये थी।