Get App

Haryana Election 2024: अंबाला कैंट में प्रतिष्ठा की लड़ाई! क्या 'गब्बर' बचा पाएगा अपना किला या कांग्रेस करेगी उलटफेर?

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी की निगाहें अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र में होने वाले हाई-प्रोफाइल मुकाबले पर टिकी हैं। यहां बीजेपी के दिग्गज नेता अनिल विज लगातार सातवीं बार जीत की कोशिश में जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। अपनी सीधी-सादी, बेबाक शैली के लिए जाने जाने वाले विज को अपनी सीट बरकरार रखने का पूरा भरोसा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2024 पर 7:00 AM
Haryana Election 2024: अंबाला कैंट में प्रतिष्ठा की लड़ाई! क्या 'गब्बर' बचा पाएगा अपना किला या कांग्रेस करेगी उलटफेर?
Haryana Chunav 2024: हरियाणा के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक अनिल विज को सातवीं बार जीत का भरोसा है

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक और अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार अनिल विज पुराने अनाज मंडी इलाके की संकरी गलियों में चुनाव प्रचार के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। हरियाणा में अब चुनाव प्रचार समाप्ति की ओर बढ़ चला है, फिर भी 71-वर्षीय विज व्यस्त व्यावसायिक क्षेत्र से गुजरते वक्त अपने समर्थकों से घिरे हैं। उनके समर्थक नारा लगा रहे हैं, "नारे को न नाम को, वोट पड़ेगा काम को।"

अपनी सीधी-सादी, बेबाक शैली के लिए जाने जाने वाले विज को अपनी सीट बरकरार रखने का पूरा भरोसा है। उनका अभियान उनके कार्यकाल के दौरान शुरू की गई विकास परियोजनाओं के इर्द-गिर्द केंद्रित है। अनिल विज (Anil Vij) अंबाला कैंट से चुनाव लड़ रहे 11 उम्मीदवारों में से एक हैं।

6 बार विधायक रहे विज के मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की बागी चित्रा सरवारा (Chitra Sarwara) और कांग्रेस के परविंदर पाल परी (Parimal Pari) हैं। फिर भी बीजेपी उम्मीदवार को इस बात का पूरा भरोसा है कि वह आसानी से जीत दर्ज करेंगे।

प्रचार के दौरान विज ने पीटीआई से कहा, "मैं अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र में किए गए कामों के आधार पर वोट मांग रहा हूं।" उन्होंने कहा, "हमारा नारा है 'काम किया है, काम करेंगे'। 'काम की राजनीति' और 'बातों की राजनीति' के बीच चुनाव है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें