Haryana Assembly Elections 2024: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार (26 सितंबर) को कहा कि उसने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत कांग्रेस विधायक राव दान सिंह, उनके बेटे और कुछ अन्य लोगों से जुड़ी संस्थाओं की 44 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। हरियाणा के 65 वर्षीय सिंह महेंद्रगढ़ से विधायक हैं। कांग्रेस ने 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन्हें फिर से इस सीट से मैदान में उतारा है। चार बार के विधायक और व्यवसायी ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव लड़ा था। लेकिन सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के धर्मबीर सिंह से 41,000 से अधिक मतों के अंतर से हार गए।