Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा में जारी मतदान के बीच महम विधानसभा क्षेत्र में मारपीट का मामला सामने आया है। महम से हरियाणा जन सेवक (HJS) पार्टी के उम्मीदवार बलराज कुंडू ने शनिवार (5 अक्टूबर) को आरोप लगाया कि पूर्व कांग्रेस विधायक आनंद सिंह दांगी ने रोहतक जिले के एक मतदान केंद्र पर उनपर और उनके निजी सहायक (PA) पर हमला किया। एक वीडियो संदेश में कुंडू ने कहा कि जब वह निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 134 पर पहुंचे तो यह घटना हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि दांगी ने उनके कपड़े फाड़ दिए और उनके साथ मारपीट की।