एक्ट्रेस से नेता बनीं और BJP सांसद कंगना रनौत ने मंगलवार को कहा कि किसानों के हित में निरस्त किए गए कृषि कानूनों को वापस लाया जाना चाहिए। उनका ये बयान हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आया है, जिसे लेकर विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो गई। हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा सांसद ने किसानों को “भारत की प्रगति में ताकत का स्तंभ” बताया और कहा कि उन्हें अपनी समृद्धि के लिए कृषि कानूनों की मांग करनी चाहिए।