हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के तौर पर नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) 17 अक्टूबर को शपथ लेंगे। उनके साथ राज्य सरकार की नई मंत्री परिषद भी पदभार संभालेगी। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस बात को लेकर मंजूरी मिल गई है कि मुख्यमंत्री सैनी और मंत्री परिषद 17 अक्टूबर को पंचकूला में शपथ ग्रहण करेंगे।