Haryana Assembly Elections 2024: पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को हाल ही में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करते देखा गया। वीरेंद्र सहवाग ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी का समर्थन करते हुए तोशाम निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से उन्हें वोट देने की अपील की है। अगर आप सोच रहे हैं कि भारत को क्रिकेट में दो वर्ल्ड कप दिलाने वाले सहवाग राजनीति में एंट्री कर लिए हैं, तो आप गलत हैं। दरअसल, पूर्व सलामी बल्लेबाज तोशाम से कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी की उम्मीदवारी का खुलकर इसलिए समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि उनका BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से संबंध है।