करीब दो घंटे बाद आपको जम्मू एवं कश्मीर और हरियाणा में बनने वाली नई सरकार का अंदाजा लग जाएगा। हरियाणा में एक चरण में होने वाली वोटिंग शाम 6 बजे खत्म हो जाएगी। जम्मू एवं कश्मीर में पहले ही तीन चरणों में वोटिंग हो चुकी है। 6 बजने के आधे घंटे बाद मीडिया में एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। एग्जिट पोल के नतीजे वोटर्स के वोटिंग पैटर्न पर आधारित होते हैं। एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियों के नतीजों में फर्क होता है। सबसे बड़ी बात यह कि ये सिर्फ चुनावों के फाइनल नतीजों के बारे में संकेत भर होते हैं। इनके सही होने की गारंटी नहीं होती। अब तक कई एग्जिट पोल के नतीजे पूरी तरह से गलत साबित हो चुके हैं।