Jammu and Kashmir elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने कठुआ (एससी) सीट से भारत भूषण को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि आरएस पठानिया उधमपुर पूर्व से और नसीर अहमद लोन बांदीपोरा से चुनाव लड़ेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर में BJP के चुनाव अभियान की शुरुआत करने के एक दिन बाद पार्टी ने रविवार (8 सितंबर) को अपने 10 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की। जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं। जबकि नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।