Get App

J&K polls 2024: जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए BJP ने जारी की छठी लिस्ट, 10 में से 5 मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम

Jammu and Kashmir elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में होंगे। जबकि नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे

Akhileshअपडेटेड Sep 08, 2024 पर 2:46 PM
J&K polls 2024: जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए BJP ने जारी की छठी लिस्ट, 10 में से 5 मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम
Jammu and Kashmir elections 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है

Jammu and Kashmir elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने कठुआ (एससी) सीट से भारत भूषण को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि आरएस पठानिया उधमपुर पूर्व से और नसीर अहमद लोन बांदीपोरा से चुनाव लड़ेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर में BJP के चुनाव अभियान की शुरुआत करने के एक दिन बाद पार्टी ने रविवार (8 सितंबर) को अपने 10 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की। जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं। जबकि नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

बीजेपी की छठी लिस्ट में पांच मुस्लिम उम्मीदवार हैं। इसमे करनाह से इदरीस करनाही, हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावारी से अबिदुल रशीद खान, बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन और गुरेज (अजजा) से फकीर मोहम्मद खान को चुनावी मैदान में उतारा है।

जम्मू और कश्मीर में 90 विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें से 7 सीटें अनुसूचित जाति (एससी) और 9 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं। पिछले विधानसभा चुनावों में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने 28 सीटें जीती थीं। जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 25 सीटें जीती थीं।

इसके अलावा जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने 15 सीटें जीती थीं और कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं। कांग्रेस ने इस विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है। वहीं, बीजेपी अकेले चुनावी मैदान में उतरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें