Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में मतदान शुरू होने से एक हफ्ते पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश में कानून-व्यवस्था के सामान्य होने के केंद्र के 'दावे' पर सवाल उठाए हैं। श्रीनगर की प्रतिष्ठित डल झील के किनारे न्यूज चैनल आजतक के 'पंचायत' कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सुरक्षा की स्थिति में वाकई सुधार हुआ है, तो दिल्ली इस क्षेत्र में इतनी कड़ी सुरक्षा क्यों बनाए हुए है। अब्दुल्ला ने यही भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराने के लिए एकजुट होना चाहिए।