J&K Assembly Election 2024: पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली के मामले में पाकिस्तान और कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन एक ही राय रखते हैं। ख्वाजा आसिफ के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) गठबंधन पर निशाना साधा है। बीजेपी ने कहा कि एक आतंकवादी देश पाकिस्तान कश्मीर पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के रुख का समर्थन करता है। बीजेपी ने कहा कि ऐसा क्यों होता है कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू से लेकर पाकिस्तान तक राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस हमेशा भारत के हितों के खिलाफ खड़े नजर आते हैं?