Get App

Jharkhand Chunav: हेमंत सोरेन ने तोड़ा 24 साल का रिकॉर्ड, झारखंड में INDIA गठबंधन की जीत के 5 बड़े कारण

Jharkhand Election Results: हेमंत सोरेन की अगुआई वाली झारखंड सरकार इस योजना के तहत 18 से 50 साल की महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये देती है। पूरे चुनाव अभियान के दौरान इस योजना का साफ असर दिखाई दिया। हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव अभियान के दौरान इस योजना की अघोषित चेहरा बनकर उभरीं और उन्होंने महिला मतदाताओं को जोड़ने में काफी अहम भूमिका निभाई

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 23, 2024 पर 1:47 PM
Jharkhand Chunav: हेमंत सोरेन ने तोड़ा 24 साल का रिकॉर्ड, झारखंड में INDIA गठबंधन की जीत के 5 बड़े कारण
Jharkhand Election Results: बीजेपी चुनाव अभियान में इंडिया गठबंधन की 'मैया सम्मान योजना' की काट नहीं निकाल पाई

Jharkhand Election Results: झारखंड में एक बार फिर से इंडिया गठबंधन सरकार बनाता दिख रहा है। शुरुआती रुझानों में राज्य की 81 में से 48 सीटें कांग्रेस-JMM की अगुआई वाले इंडिया गठबंधन के खाते में जाते दिख रही है। वहीं बीजेपी की अगुआई वाला NDA गठबंधन सिर्फ 32 सीटों पर आगे चल रहा था। बीजेपी ने झारखंड में इस बार काफी आक्रामक चुनाव प्रचार किया था। उसने बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को काफी जोरों-शोरों से उठाया था। लेकिन वे इंडिया गठबंधन की 'मैया सम्मान योजना' की काट नहीं निकाल पाए।

1. मैया सम्मान योजना

हेमंत सोरेन की अगुआई वाली झारखंड सरकार इस योजना के तहत 18 से 50 साल की महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये देती है। पूरे चुनाव अभियान के दौरान इस योजना का साफ असर दिखाई दिया। हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव अभियान के दौरान इस योजना की अघोषित चेहरा बनकर उभरीं और उन्होंने महिला मतदाताओं को जोड़ने में काफी अहम भूमिका निभाई।

महिला मतदाताओं का इंडिया गठबंधन की ओर झुकाव का एक कारण उसका चुनावी वादा भी था। इंडिया गठबंधन ने अपने साझा घोषणापत्र में वादा किया था कि अगर वे फिर से सत्ता में आए तो मैया सम्मान योजना के तहत दिसंबर से राशि बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दी जाएगी। कल्पना सोरेन ने इस वादे को महिला मतदाताओं तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मतदान के दौरान महिला मतदाताओं में, खासतौर से आदिवासी इलाकों में इस योजना का साफ असर देखा गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें