झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा। इस चरण में राज्य की 43 सीटों पर वोटिंग होगी, जिसमें कुल 600 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें राज्य के अमीर नेताओं की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली है।