Get App

'जुमला बॉय' Vs 'रावण': विधानसभा चुनावों से पहले सोशल मीडिया पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर

Assembly Elections 2023: ये सब तब शुरू हुआ, जब X पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक पोस्टर शेयर किया। फोटो पर लिखा 'जुमला बॉय' और कैप्शन लिखा 'जल्द ही चुनावी रैली में आने वाले हैं।' इसका जवाब बीजेपी ने एक्स पर राहुल गांधी के एक पोस्टर के साथ दिया, जिसमें उन्होंने 'रावण' बताया गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 06, 2023 पर 1:29 PM
'जुमला बॉय' Vs 'रावण': विधानसभा चुनावों से पहले सोशल मीडिया पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर
'जुमला बॉय' vs 'रावण': विधानसभा चुनावों से पहले सोशल मीडिया पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर

Assembly Elections 2023: पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर पोस्टर वॉर छिड़ गया है। ये सब तब शुरू हुआ, जब X पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक पोस्टर शेयर किया। फोटो पर लिखा 'जुमला बॉय' और कैप्शन लिखा 'जल्द ही चुनावी रैली में आने वाले हैं।'

इसका जवाब बीजेपी ने एक्स पर राहुल गांधी के एक पोस्टर के साथ दिया, जिसमें उन्होंने 'रावण' बताया गया। पोस्टर में लिखा, "भारत खतरे में है। जॉर्ज सोरोस के निर्देशन में कांग्रेस पार्टी का प्रोडक्शन।" सत्ताधारी पार्टी ने पोस्ट पर कैप्शन दिया, “नए युग का रावण यहां है। वह दुष्ट है। धर्म विरोधी है। राम विरोधी है। उसका मकसद भारत को नष्ट करना है।"

BJP के पोस्टर पर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "इसका इरादा पूर्व कांग्रेस प्रमुख के खिलाफ हिंसा भड़काने और उकसाने का है, जिनके पिता और दादी की हत्या उन ताकतों ने की थी, जो भारत को विभाजित करना चाहते हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें