Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस भले ही चुनाव आयोग से शिकायत करे लेकिन वह महिलाओं को 10 नवंबर को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पैसा ट्रांसफर करेंगे। शिवराज ने दावा किया कि अगर 17 नवंबर के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वह महिलाओं के लिए बीजेपी सरकार की 'लाडली बहना' योजना को बंद कर देगी। चौहान ने निर्वाचन आयोग से शिकायत करने के लिए विपक्षी दल की आलोचना की कि वह योजना के तहत वित्तीय सहायता की अगली किश्त पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में चुपचाप ट्रांसफर कर देंगे।
