Get App

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर रविवार को खत्म हो सकता है ‘सस्पेंस’ केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने शुरू किया काम

प्रदेश BJP के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक रविवार को होने की संभावना है। बृहस्पतिवार रात बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने यहां पत्रकारों से कहा था कि मुख्यमंत्री को लेकर ‘सस्पेंस’ रविवार को खत्म हो जाएगा। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने इस बार 17 नवंबर का विधानसभा चुनाव मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में पेश किए बिना लड़ा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2023 पर 6:12 PM
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर रविवार को खत्म हो सकता है ‘सस्पेंस’ केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने शुरू किया काम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर रविवार को खत्म हो सकता है ‘सस्पेंस’ रविवार को खत्म हो सकता है

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जोरदार जीत के कुछ दिनों बाद मुख्यमंत्री को लेकर ‘सस्पेंस’ रविवार को खत्म होने की संभावना है, जब पार्टी के 163 नवनिर्वाचित विधायक केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में अपना नेता चुनने के लिए बैठक करेंगे। BJP ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश में अपने विधायक दल का नेता चुनने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, अपने ओबीसी मोर्चा के प्रमुख के लक्ष्मण और सचिव आशा लाकड़ा को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, प्रदेश BJP के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक रविवार को होने की संभावना है। बृहस्पतिवार रात बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने यहां पत्रकारों से कहा था कि मुख्यमंत्री को लेकर ‘सस्पेंस’ रविवार को खत्म हो जाएगा।

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने इस बार 17 नवंबर का विधानसभा चुनाव मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में पेश किए बिना लड़ा। ऐसा 20 साल बाद हुआ कि पार्टी ने मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया।

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, अगर बीजेपी शिवराज की जगह किसी और को लेती है, तो वह किसी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के मुख्यमंत्री पर ध्यान केंद्रित कर सकती है। चौहान मध्य प्रदेश के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री भी हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें