Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश की हाईप्रोफाइल नरसिंहपुर विधानसभा सीट (Narsinghpur Assembly constituency) से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) इस बार चुनाव लड़ रहे हैं। नरसिंहपुर एक ऐसी सीट है, जो पहले कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी, लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) का गढ़ बन गई है। मध्य प्रदेश में जिन 8 विधानसभा क्षेत्रों में BJP ने 3 केंद्रीय मंत्रियों सहित केंद्र के कई दिग्गजों को मैदान में उतारा है, उनमें से नरसिंहपुर ऐसी सीट है जहां भगवा पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। नरसिंहपुर में BJP नेतृत्व ने प्रहलाद सिंह पटेल पर अपना भरोसा जताया है। पार्टी को उम्मीद है कि वह पड़ोसी सीटों के मतदाताओं को भी प्रभावित करेंगे।
