Get App

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में राहुल गांधी ने खेला जाति वाला कार्ड, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया पलटवार

MP Election 2023: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा लिखी गई एक किताब का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि किताब में उल्लेख किया गया है कि गुजरात नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की प्रयोगशाला है। उन्होंने राज्य की BJP सरकार पर निशाना साधा

Akhileshअपडेटेड Oct 11, 2023 पर 12:49 PM
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में राहुल गांधी ने खेला जाति वाला कार्ड, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया पलटवार
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव 17 नवंबर को होंगे। मतगणना 3 दिसंबर को होगी

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को जाति जनगणना को देश का एक्स-रे करार दिया, जोकि OBC, दलितों और आदिवासियों की स्थिति पर प्रकाश डालेगा। उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो उनकी पार्टी केंद्र को इस कवायद को संपन्न कराने के लिए मजबूर करेगी । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जातीय जनगणना के मुद्दे पर नहीं बोलने का भी आरोप लगाया। राहुल गांधी ने ब्यौहारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता में वापस आती है, तो आदिवासियों को वन भूमि पर अधिकार मिलेगा और सरकार तत्काल जाति जनगणना का आदेश देगी। उन्होंने आदिवासी बहुल जिलों के लिए कई वादे किए।

गांधी ने गारंटी दी कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद आदिवासियों को भूमि अधिकार दिए जाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस प्रशासन तेंदू (भारतीय आबनूस) के पत्तों के एक बैग के लिए अब 4,000 रुपये का भुगतान करेगा। बता दें कि राज्य में अनुसूचित जनजाति के लिए 47 सीटें आरक्षित हैं। लेकिन 89 से ज्यादा सीटों पर आदिवासियों का प्रभाव है। विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं।

पीटीआई के मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा, "देश में ओबीसी, दलित और आदिवासियों की स्थिति का सच जानने के लिए हम केंद्र सरकार को जातीय जनगणना कराने के लिए मजबूर करेंगे। राजस्थान, और छत्तीसगढ़ में हमारी सरकारों ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू का दी है।" वह राज्य विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के एक दिन बाद मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जाति जनगणना देश का एक्स-रे है। देश के आदिवासी, दलित, ओबीसी घायल हैं। आइए जांच करें… इससे तस्वीर साफ हो जाएगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री मोदी को कांग्रेस द्वारा की गई जाति जनगणना के आंकड़े जारी करने की चुनौती दी। लेकिन इसके बारे में बात करने के बजाय, वह पाकिस्तान, अफगानिस्तान और दक्षिण के बारे में बात करते हैं…जाति जनगणना पर बोलिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें