Madhya Pradesh Assembly Election 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को जाति जनगणना को देश का एक्स-रे करार दिया, जोकि OBC, दलितों और आदिवासियों की स्थिति पर प्रकाश डालेगा। उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो उनकी पार्टी केंद्र को इस कवायद को संपन्न कराने के लिए मजबूर करेगी । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जातीय जनगणना के मुद्दे पर नहीं बोलने का भी आरोप लगाया। राहुल गांधी ने ब्यौहारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता में वापस आती है, तो आदिवासियों को वन भूमि पर अधिकार मिलेगा और सरकार तत्काल जाति जनगणना का आदेश देगी। उन्होंने आदिवासी बहुल जिलों के लिए कई वादे किए।
