Get App

MP Elections 2023: बीजेपी ने जारी की 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, इन 3 केंद्रीय मंत्रियों को भी मैदान में उतारा

Madhya Pradesh Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार 25 सितंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते सहित कई दिग्गजों के नाम शामिल है। BJP ने अपने कई सासंदों को भी इस बार विधानसभा मैदान में उतारा है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 25, 2023 पर 10:26 PM
MP Elections 2023: बीजेपी ने जारी की 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, इन 3 केंद्रीय मंत्रियों को भी मैदान में उतारा
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं

Madhya Pradesh Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार 25 सितंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में मोदी सरकार के तीन केंद्रीय मंत्रियों के भी नाम हैं, जिनमें नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद सिंह पटेल को क्रमश: दिमानी और नरसिंहपुर विधानसा क्षेत्रों से उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, निवास विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

केंद्रीय मंत्रियों के अलावा भी BJP ने इस बार अपने कई सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा है। सांसद उदय प्रताप सिंह गाडरवारा से और सांसद रीति पाठक सीधी से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 और सांसद गणेश सिंह को सतना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी की दूसरी सूची में 6 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। इनमें सीधी से सांसद रीति पाठक के अलावा, सैलाना विधानसभा से संगीता चारेल, परासिया विधानसभा से ज्योति डहेरिया, घोंडाडोंगरी विधानसभा से गंगा बाई उइके, भीकनगांव विधानसभा से नंदा ब्राह्मणे और डबरा से इमरती देवी का नाम शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें