Madhya Pradesh Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार 25 सितंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में मोदी सरकार के तीन केंद्रीय मंत्रियों के भी नाम हैं, जिनमें नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद सिंह पटेल को क्रमश: दिमानी और नरसिंहपुर विधानसा क्षेत्रों से उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, निवास विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।