Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने सोमवार (23 अक्टूबर) को भारतीय चुनाव आयोग (ECI) से मतदाताओं को VVPAT (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) पर्चियां सौंपने का अनुरोध किया। उन्होंने चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में मशीनों के ट्रायल के दौरान EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह मांग की। कांग्रेस नेता ने एक यूट्यूब लिंक भी पोस्ट किया है, जिसमें दिखाया गया कि मध्य प्रदेश में EVM के ट्रायल के दौरान केवल एक राजनीतिक दल की VVPAT पर्ची प्राप्त हुई थी।