Madhya Pradesh Assembly elections 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के निशाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) आ गई हैं। शिवराज ने मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार के लिए पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से पूछा है कि 'I.N.D.I.A.' गठबंधन के लोगों की दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती क्यों हो रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीनियर नेता ने प्रियंका से पूछा कि कांग्रेस पार्टी ऐसी दलदल क्यों बन गई है, जिसमें I.N.D.I.A. गठबंधन ही धंस गया।
