Get App

MP Election 2023: 'कुर्सी जाती है, तो जाए...' कमल नाथ ने बताया कैसे एक डील कर के गिराई गई उनकी 15 महीने की सरकार

MP Election 2023: नर्मदापुरम जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, नाथ ने कहा, "मेरे सीएम बनने के तुरंत बाद, एक सौदा हुआ। एक सीएम होने के नाते, मैं भी एक सौदा कर सकता था। विधायक मेरे पास आते थे और कहते थे कि उन्हें कई करोड़ रुपए की पेशकश की जा रही है, लेकिन मैंने कहा कि मैं किसी के साथ डील नहीं करूंगा। कुर्सी जाती है तो जाए

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2023 पर 6:28 PM
MP Election 2023: 'कुर्सी जाती है, तो जाए...' कमल नाथ ने बताया कैसे एक डील कर के गिराई गई उनकी 15 महीने की सरकार
MP Election 2023: कमल नाथ ने बताया कैसे एक डील कर के गिराई गई उनकी 15 महीने की सरकार

MP Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस (Congress) नेता कमल नाथ (Kamal Nath) ने सोमवार को दावा किया कि 2020 में उनकी सरकार को गिराने के लिए एक सौदा हुआ था। उन्होंने कहा कि कुछ विधायकों ने उनसे संपर्क किया और कहा कि उन्हें करोड़ों रुपए की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया, भले ही उन्हें पद गंवाना पड़े।

नर्मदापुरम जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, नाथ ने कहा, "मेरे सीएम बनने के तुरंत बाद, एक सौदा हुआ। एक सीएम होने के नाते, मैं भी एक सौदा कर सकता था। विधायक मेरे पास आते थे और कहते थे कि उन्हें कई करोड़ रुपए की पेशकश की जा रही है, लेकिन मैंने कहा कि मैं किसी के साथ डील नहीं करूंगा। कुर्सी जाती है तो जाए..."

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के लिए सिरदर्द क्यों बन रहे हैं बागी?

उन्होंने आगे कहा, "जब विधायक मुझसे कहते थे कि उन्हें करोड़ों मिल रहे हैं, तो मैं कहता था मौज करो, मैं किसी के साथ सौदा नहीं कर सकता।" उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने सभी प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया, क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि मध्य प्रदेश की पहचान उस राज्य के रूप में हो, जहां इस तरह के सौदे होते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें