MP Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस (Congress) नेता कमल नाथ (Kamal Nath) ने सोमवार को दावा किया कि 2020 में उनकी सरकार को गिराने के लिए एक सौदा हुआ था। उन्होंने कहा कि कुछ विधायकों ने उनसे संपर्क किया और कहा कि उन्हें करोड़ों रुपए की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया, भले ही उन्हें पद गंवाना पड़े।