MP Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को I.N.D.I.A. गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि उसके एक बड़े नेता ने राज्य विधानसभा में महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया, लेकिन विपक्षी समूह के साथी दलों ने महिलाओं के प्रति इतने अनादर के बावजूद एक शब्द भी नहीं बोला। मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का नाम लिए बना कहा, "कल, INDI गठबंधन के बड़े नेताओं में से एक, जो ब्लॉक का झंडा ऊंचा रख रहे हैं और वर्तमान सरकार को हटाने के लिए अलग-अलग खेल खेल रहे हैं, उन्होंने माताओं और बहनों की मौजूदी में राज्य विधानसभा में ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। उन्हें इस पर शर्म भी महसूस नहीं हुई।"
