MP Election 2023: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे गहमागहमी बढ़ रही है। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 19 अक्टूबर को कुछ ऐसे खुलासे किए हैं जिनसे आप हैरान रह सकते हैं। शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) में एकतरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) वोट मांगने के लिए लोगों के बीच जा रही है, तो 'कुछ लोग तांत्रिक अनुष्ठानों' का सहारा ले रहे हैं। उनका ये बयान उज्जैन के एक श्मशान घाट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के एक दिन बाद आया है। इन तस्वीरों में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ (Kamal Nath) की फोटो के आसपास कथित तांत्रिक अनुष्ठान करते दिखे जा सकते हैं। हालांकि, प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की बात को खारिज कर दिया।
