Get App

MP Election 2023: मंदिर दर्शन, फैंस और लाडली बहनों से मुलाकात, मतदान से पहले कैसी गुजरी शिवराज और कमलनाथ की शाम

MP Election 2023: छिंदवाड़ा के सीकरपुर में कमल नाथ के घर में गुरुवार को सुबह से ही मेहमानों का तांता लगा रहा। मतदान से 24 घंटे से भी कम समय पहले, कांग्रेस के सीएम पद के दावेदार ने खुद को अपने निर्वाचन क्षेत्र में खड़ा कर लिया। मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दैवीय चमत्कार की इच्छा रखी। बुधनी विधानसभा के अपने पैतृक जैत गांव में सीएम के दिन की शुरुआत 'नियमित' पूजा-पाठ के साथ हुई

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2023 पर 8:55 PM
MP Election 2023: मंदिर दर्शन, फैंस और लाडली बहनों से मुलाकात, मतदान से पहले कैसी गुजरी शिवराज और कमलनाथ की शाम
MP Election 2023: मंदिर दर्शन, फैंस और लाडली बहनों से मुलाकात, मतदान से पहले कैसी गुजरी शिवराज और कमलनाथ की शाम MP Election 2023: मंदिर दर्शन, फैंस और लाडली बहनों से मुलाकात, मतदान से पहले कैसी गुजरी शिवराज और कमलनाथ की शाम

MP Election 2023: पिछले कुछ हफ्तों में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और कमल नाथ (Kamal Nath) ने करीब 150 रैलियां और चुनावी बैठकें की हैं। लेकिन 17 नवंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आधिकारिक तौर पर प्रचार रुक जाने के बाद भी, एक दूसरे को चुनौती देने वाले इन नेताओं ने इसे आसान नहीं माना।

छिंदवाड़ा में चुनौती

छिंदवाड़ा के सीकरपुर में कमल नाथ के घर में गुरुवार को सुबह से ही मेहमानों का तांता लगा रहा। मतदान से 24 घंटे से भी कम समय पहले, कांग्रेस के सीएम पद के दावेदार ने खुद को अपने निर्वाचन क्षेत्र में खड़ा कर लिया।

उन्हें अपने गृह क्षेत्र में बीजेपी के विवेक साहू से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। नाथ चार दशकों से छिंदवाड़ा नहीं हारे हैं, लेकिन जब वे भोपाल में शिवराज सिंह चौहान को पद से हटाने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्हें अपनी सीट पर भी कड़ी मेहनत तो करनी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें