Get App

Balasaheb Thackeray Death Anniversary: बाला साहेब के थे तीन बेटे, लेकिन सिर्फ उद्धव ठाकरे की ही क्यों होती है चर्चा? जानें- क्या था ठाकरे परिवार का संपत्ति विवाद

Balasaheb Thackeray Death Anniversary: आज (17 नवंबर) हिंदूहृदय सम्राट के तौर पर मशहूर शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे (Bala Saheb Thackeray) की पुण्यतिथि है। बाला साहब ठाकरे के तीन बेटे थे लेकिन हर जगह केवल उद्धव ठाकरे ही नजर आते हैं। आखिर ऐसा क्यों है? आज हम आपको ठाकरे परिवार से जुड़े कुछ अनसुने किस्से बता रहे हैं...

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2024 पर 10:08 PM
Balasaheb Thackeray Death Anniversary: बाला साहेब के थे तीन बेटे, लेकिन सिर्फ उद्धव ठाकरे की ही क्यों होती है चर्चा? जानें- क्या था ठाकरे परिवार का संपत्ति विवाद
अपने परिवार के साथ बाला साहेब ठाकरे

Balasaheb Thackeray Death Anniversary: शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे (Bala Saheb Thackeray) की आज यानी रविवार (17 नवंबर) को पुण्यतिथि है। बाला साहेब की पहचान महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देश भर में है। महाराष्ट्र की राजनीति में हिंदूहृदय सम्राट के तौर पर मशहूर बाला साहेब की पहचान एक अलग रूप में रही है। उनके गुजर जाने का बाद भी उनका राजनीतिक महत्व कम नहीं हुआ है। 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भी उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच बाला साहब ठाकरे की विरासत को लेकर लड़ाई चल रही है।

जब भी बाला साहब ठाकरे के नाम आता है तो उनके साथ उद्धव ठाकरे का नाम जोड़ा जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि बाला साहेब के तीन बेटे थे?

बाला साहेब ठाकरे के थे तीन बेटे

जी हां, बाला साहेब ठाकरे के तीन बेटे थे। उनके सबसे बड़े बेटे के नाम बिंदुमाधव ठाकरे (Bindumadhav Thackeray) था। उनकी मौत 20 अप्रैल 1996 को एक रोड एक्सीडेंट में हो गई थी। बाला साहब के दूसरे बेटे के नाम जयदेव ठाकरे (Jaidev Thackeray) है। जयदेव ठाकरे राजनीति और मीडिया से काफी दूर रहते हैं। आखिरी बार उनको 2022 में एकनाथ शिंदे के साथ मंच पर देखा गया था। वहीं, बाल ठाकरे के तीसरे बेटे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हैं जो शिवसेना(UBT) का कमान संभाल रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें