Balasaheb Thackeray Death Anniversary: शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे (Bala Saheb Thackeray) की आज यानी रविवार (17 नवंबर) को पुण्यतिथि है। बाला साहेब की पहचान महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देश भर में है। महाराष्ट्र की राजनीति में हिंदूहृदय सम्राट के तौर पर मशहूर बाला साहेब की पहचान एक अलग रूप में रही है। उनके गुजर जाने का बाद भी उनका राजनीतिक महत्व कम नहीं हुआ है। 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भी उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच बाला साहब ठाकरे की विरासत को लेकर लड़ाई चल रही है।