Ajaz Khan: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन दुबारा से सरकार बनाने जा रही है। इस चुनावी रण में बॉलीवुड सेलेब्रिटी और बिग बॉस-7 के कंटेस्टेंट रह चुके एजाज खान ने भी हाथ आजमाया था। मुबंई की वर्सोवा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में अपनी किस्मत अजमा रहे एजाज खान को एक नेता के रुप में जनता ने नकार दिया। चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी की टिकट पर एजाज खान वर्सोवा सीट से चुनाव लड़े थे। एक्टर को नोटा से भी कम वोट मिले हैं।