Get App

महाराष्ट्र में कब बनेगी नई सरकार? पढ़ें विधायक दल की बैठक से लेकर शपथ ग्रहण की तारीख

Maharashtra Election Fina Result 2024: महाराष्ट्र में महायुति की बंपर जीत के बाद अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। राज्य में बीजेपी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इस बार के विधानसभा चुनाव में 132 सीटें मिली है। वहीं शिंदे की शिवसेना को 57 और अजित पवार की पार्टी एनसीपी को 41 सीटें मिली हैं। इससे महायुति की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 24, 2024 पर 12:55 PM
महाराष्ट्र में कब बनेगी नई सरकार? पढ़ें विधायक दल की बैठक से लेकर शपथ ग्रहण की तारीख
Maharashtra Election Fina Result 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं। सरकार बनान के लिए 145 सीटों की जरूरत है।

महाराष्ट्र में महायुति ने भरी जीत के साथ सत्ता में वापसी की है। अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। राज्य में बीजेपी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इस बार के विधानसभा चुनाव में 132 सीटें मिली है। वहीं शिंदे की शिवसेना को 57 और अजित पवार की पार्टी एनसीपी को 41 सीटें मिली हैं। कहा जा रहा है कि कल यानी 25 नवंबर को विधायक दल की मीटिंग है। इसमें मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा। इसके बाद 26 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।

बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच मुकाबला था। जिसमें महायुति की जीत हुई है। वहीं महाविकास अघाड़ी बहुमत से बहुत दूर रह गई। सूबे में महायुति ‘महाअगाड़ी’ और महाविकास अघाड़ी ‘महापिछाड़ी’ साबित हुई। राज्य में विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को खत्म हो जाएगा। ऐसे में इससे पहले सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है।

महाराष्ट्र में किसे मिलेगी सीएम की कुर्सी?

23 नवंबर को जैसे ही नतीजे आए तो महायुति की जीत के जश्न के साथ ही सीएम की कुर्सी की कवायद भी शुरू हो गई। कौन बनेगा सीएम की चर्चा महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक बढ़ गई है। महायुति गठबंधन में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है। मौजूदा समय में राज्य में एकनाथ शिंदे सीएम की बागडोर संभाले हुए हैं। अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस बतौर डिप्टी सीएम काम कर रहे हैं। इसबीच देवेंद्र फडणवीस को सीएम के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इसकी वजह ये है कि इससे पहले भी देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री रह चुके हैं। दूसरी बार गठबंधन की सरकार में उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें