महाराष्ट्र में महायुति ने भरी जीत के साथ सत्ता में वापसी की है। अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। राज्य में बीजेपी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इस बार के विधानसभा चुनाव में 132 सीटें मिली है। वहीं शिंदे की शिवसेना को 57 और अजित पवार की पार्टी एनसीपी को 41 सीटें मिली हैं। कहा जा रहा है कि कल यानी 25 नवंबर को विधायक दल की मीटिंग है। इसमें मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा। इसके बाद 26 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।