Dry days in Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के चलते मुंबई में चार दिन ड्राई डे का ऐलान किया गया है। इन चार दिनों में देश की आर्थिक राजधानी में शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुंबई समेत राज्य के कुछ अन्य शहरों में चार दिन ड्राई डे रहेगा, जो 18 नवंबर, सोमवार से शुरू होंगे। राष्ट्रीय या सांस्कृतिक महत्व वाले दिनों में लगाए जाने वाले ड्राई डे पर शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। CNBC-TV18 की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय चुनाव आयोग (EC) के आदेश के अनुसार, चुनाव को सुचारू रूप से चलाने के लिए मुंबई और अन्य शहरों में चार दिनों तक शराब की बिक्री पर बैन रहेगा।