Get App

Maharashtra Chunav: 'एकनाथ शिंदे को CM नहीं बनाएगी BJP' कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले बोले- बैनर पर भी सिर्फ देवेंद्र फडणवीस ही दिख रहे हैं

Maharashtra Election 2024: महा विकास अघाड़ी खेमे में सीएम चेहरे के सवाल पर पटोले ने कहा कि उनका, उद्धव ठाकरे और शरद पवार का एक ही लक्ष्य है कि पहले बीजेपी को हराया जाए। पटोले ने दावा किया कि BJP महाराष्ट्र में सत्ता खोने से चिंतित और डरी हुई है। उन्होंने कहा, "वे राहुल गांधी से सबसे ज्यादा डरते हैं, क्योंकि वह जाति जनगणना, संविधान की रक्षा और आरक्षण बढ़ाने की बात करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 08, 2024 पर 1:32 PM
Maharashtra Chunav: 'एकनाथ शिंदे को CM नहीं बनाएगी BJP' कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले बोले- बैनर पर भी सिर्फ देवेंद्र फडणवीस ही दिख रहे हैं
Maharashtra Chunav: 'एकनाथ शिंदे को CM नहीं बनाएगी BJP' कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले बोले- बैनर पर भी सिर्फ देवेंद्र फडणवीस ही दिख रहे हैं

अगर सत्तारूढ़ महायुति गठंबधन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीतता है, तो भारतीय जनता पार्टी शिवसेना के एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी और मौजूदा CM BJP के पोस्टर और बैनर से लगभग गायब हैं... ऐसा कहना है राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का। नागपुर में पटोले ने कहा कि यह साफ है कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ही बीजेपी का चेहरा हैं। उन्होंने कहा, "बीजेपी अब कह रही है कि एकनाथ शिंदे सीएम होंगे। वे केवल यह कह रहे हैं कि हम उनके नेतृत्व में लड़ रहे हैं, बाद में क्या होगा पता नहीं..."

News18 को दिए इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "अमित शाह ने कहा है 'हमने दे दिया मौका।' बीजेपी के दिखाने के दांत अलग और खाने के दांत अलग हैं। वे किसी चेहरे की घोषणा नहीं कर रहे हैं।" उन्होंने बताया कि कैसे BJP के बैनर और पोस्टर केवल फडणवीस को ही हर जगह दिखा रहे हैं।

पटोले ने कहा, “ऐसा लगता है कि फडणवीस भाजपा का चेहरा हैं, जैसे आप कहते हैं कि मैं कांग्रेस का चेहरा हूं। बीजेपी के बैनरों पर आप एकनाथ शिंदे का चेहरा नहीं देख सकते; इसलिए, लोग बीजेपी की रणनीति जानते हैं।"

उन्होंने तुरंत कहा कि नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से भी फडणवीस की जीत अनिश्चित है। BJP नेता इस सीट से लगातार पांच बार जीत चुके हैं, लेकिन पटोले ने दावा किया कि अब यहां कड़ा मुकाबला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें