कुछ दिनों पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने कहा था, "विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद यह कहना संभव नहीं है कि कौन किसके साथ होगा।" अब मतदान खत्म होने के बाद नतीजों के बाद क्या तस्वीर होगी? चर्चा शुरू हो गई है। इस मौके पर शिंदे गुट के नेता और प्रवक्ता संजय शिरसाट से भी कुछ ऐसा ही सवाल पूछा गया। इसका जवाब देते हुए संजय शिरसाट ने सीधे तौर पर इस संभावना से इनकार नहीं किया।