राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान सोमवार को खत्म हो गया और मतदान बुधवार को होगा। इस बार ये चुनाव काफी हिंसक होता दिखा, जहां एक दिन पहले राज्य के पूर्व गृह मंत्री और शरद पवार की NCP के नेता अनिल देशमुख के काफिले पर पथराव हुआ, तो वहीं मंगलवार को शरद गुट के एक और नेता चंद्रकांत टिंगरे पर आज दोपहर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। इस चुनाव प्रचार के दौरान पुणे का वडगांवशेरी विधानसभा क्षेत्र चर्चा में रहा। सबने देखा कि इसी विधानसभा क्षेत्र से अजित पवार गुट के मौजूदा विधायक सुनील तिंगरे और शरद पवार गुट के पूर्व विधायक बापूसाहेब पठारे ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए।