Get App

Maharashtra: 'देवेंद्र फडणवीस ही बनेंगे मुख्यमंत्री' रामदास आठवले ने एकनाथ शिंदे को बताया 'नर्वस', डिप्टी CM पद लेने की अपील भी की

Maharashtra CM Suspense: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, ''मुझे विश्वास है कि कल होने वाली बैठक में बीजेपी के पर्यवेक्षक सभी विधायकों की बात सुनेंगे और कल ही देवेंद्र फडणवीस के नाम की घोषणा हो सकती है।" रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के नेता ने बताया, वह (देवेंद्र फडणवीस) अपने अनुभव और अतीत के प्रदर्शन के कारण पूरी तरह से इसके (सीएम पद के) हकदार हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 03, 2024 पर 4:57 PM
Maharashtra: 'देवेंद्र फडणवीस ही बनेंगे मुख्यमंत्री' रामदास आठवले ने एकनाथ शिंदे को बताया 'नर्वस', डिप्टी CM पद लेने की अपील भी की
Maharashtra: 'देवेंद्र फडणवीस ही बनेंगे मुख्यमंत्री' रामदास आठवले ने एकनाथ शिंदे को बताया 'नर्वस'

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर चल रहे सस्पेंस के बीच, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेता रामदास आठवले ने मंगलवार को दावा किया कि देवेंद्र फडणवीस ही शीर्ष भूमिका निभाएंगे। साथ ही आठवले ने एकनाथ शिंदे से डिप्टी सीएम का पद स्वीकार करने की भी अपील की। बीजेपी ने 4 नवंबर को अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है। सूत्रों का दावा है कि फडणवीस को पार्टी नेता चुना जाएगा, जिससे उनके मुख्यमंत्री बनने का रास्ता खुल जाएगा।

CNN-News18 से बात करते हुए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के नेता ने बताया, “वह (देवेंद्र फडणवीस) अपने अनुभव और अतीत के प्रदर्शन के कारण पूरी तरह से इसके (सीएम पद के) हकदार हैं।”

उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे, जिन्हें NDA डिप्टी सीएम के रूप में नियुक्त करना चाहता है, इस फैसले से "नाराज" हैं। आठवले ने कहा, "मैं उनसे (एकनाथ शिंदे) से पद को स्वीकार करने की अपील करता हूं।"

वहीं न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, ''मुझे विश्वास है कि कल होने वाली बैठक में बीजेपी के पर्यवेक्षक सभी विधायकों की बात सुनेंगे और कल ही देवेंद्र फडणवीस के नाम की घोषणा हो सकती है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें