महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर चल रहे सस्पेंस के बीच, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेता रामदास आठवले ने मंगलवार को दावा किया कि देवेंद्र फडणवीस ही शीर्ष भूमिका निभाएंगे। साथ ही आठवले ने एकनाथ शिंदे से डिप्टी सीएम का पद स्वीकार करने की भी अपील की। बीजेपी ने 4 नवंबर को अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है। सूत्रों का दावा है कि फडणवीस को पार्टी नेता चुना जाएगा, जिससे उनके मुख्यमंत्री बनने का रास्ता खुल जाएगा।