Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: चुनाव आयोग ने कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों की शिकायतों के बाद महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक (DGP) रश्मि शुक्ला के तत्काल तबादले का आदेश दिया है। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने महा विकास अघाड़ी (MVA) के नेताओं की कथित जासूसी और फोन टैपिंग के लिए रश्मि शुक्ला के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। बाद में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली 'महायुति' सरकार ने जांच को रद्द कर दिया। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने आरोप लगाया था कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सत्तारूढ़ 'महायुति' गठबंधन के प्रति पक्षपाती हैं। अगर वह शीर्ष पद पर होतीं तो निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं होते।