महायुति गठबंधन के मुख्यमंत्री चयन पर सस्पेंस के बीच, महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को अपने सभी अप्वाइंटमेंट कैंसल कर दिए हैं, शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने इसकी पुष्टि की। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि एकनाथ शिंदे सतारा जिले में अपने पैतृक गांव चले गए हैं। यह घटनाक्रम ऐसे समय आया है, जब एक दिन पहले ही महायुति के तीनों दलों के नेताओं- शिवसेना के एकनाथ शिंदे, बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस और NCP के अजित पवार ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसे लेकर चर्चा हुई।