Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: शिवसेना (UBT) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बैग की जांच को लेकर उठे विवाद के बीच चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बुधवार (13 नवंबर) को पालघर दौरे के दौरान सीएम एकनाथ शिंदे के बैग की भी इसी तरह की जांच की। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पालघर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की जांच की गई। वह वहां चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस कदम से चुनाव आयोग के प्रोटोकॉल और निष्पक्षता पर उठ रहे सवाल पर लगाम लगने की उम्मीद हैं।