पिछले दस साल तक BJP में रहे और विधानसभा चुनाव से पहले 'घर वापसी' करने वाले पूर्व मंत्री प्रोफेसर लक्ष्मण ढोबले को शरद पवार की NCP में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें पार्टी का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। जहां एक तरफ पिता को पार्टी में सम्मान मिला है, तो वहीं दूसरी तरफ उनके बेटे अभिजीत ढोबले ने पार्टी के खिलाफ आवाज उठाई है, जो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में चर्चा का विषय बन गया है। विधानसभा चुनाव के चलते प्रोफेसर ढोबले ने BJP से दस साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया और राष्ट्रवादी शरद पवार की पार्टी में शामिल हो गए थे।