Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक जनसभा में पहुंचीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता एवं पूर्व सांसद नवनीत राणा और उनके समर्थकों पर कथित तौर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार (17 नवंबर) रात खल्लार गांव में हुई घटना के सिलसिले में 45 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। मामले में तीन को हिरासत में लिया है। बीजेपी नेता की रैली में कुर्सियां फेंकी गईं और धमकी भरे नारे लगाए गए। न्यूज 18 के मुताबिक, उपद्रवियों ने राणा की सभा में बाधा डाली, कुर्सियां तोड़ीं और तनाव पैदा किया। पुलिस ने राणा की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और घटना की जांच कर रही है।