Get App

Maharashtra Election 2024: अमरावती में BJP नेता नवनीत राणा पर हमला! रैली में फेंकी गई कुर्सियां

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के अमरावती में शनिवार (16 नवंबर) रात भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा की रैली पर भीड़ द्वारा कथित रूप से हमला किए जाने के बाद हंगामा मच गया। इस दौरान रैली में कुर्सियां ​​फेंकी गईं और धमकी भरे नारे लगाए गए

Akhileshअपडेटेड Nov 17, 2024 पर 3:19 PM
Maharashtra Election 2024: अमरावती में BJP नेता नवनीत राणा पर हमला! रैली में फेंकी गई कुर्सियां
Maharashtra Election 2024: बीजेपी की पूर्व सांसद नवनीत राणा की सभा पर उग्र भीड़ ने हमला कर दिया

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक जनसभा में पहुंचीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता एवं पूर्व सांसद नवनीत राणा और उनके समर्थकों पर कथित तौर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार (17 नवंबर) रात खल्लार गांव में हुई घटना के सिलसिले में 45 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। मामले में तीन को हिरासत में लिया है। बीजेपी नेता की रैली में कुर्सियां ​​फेंकी गईं और धमकी भरे नारे लगाए गए। न्यूज 18 के मुताबिक, उपद्रवियों ने राणा की सभा में बाधा डाली, कुर्सियां ​​तोड़ीं और तनाव पैदा किया। पुलिस ने राणा की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और घटना की जांच कर रही है।

अमरावती (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने पीटीआई को बताया, "नवनीत राणा अपने समर्थकों के साथ रात करीब 10 बजे एक जनसभा में भाग लेने पहुंची थीं, तभी भीड़ में से कुछ लोगों ने कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और अभद्र इशारे किए।"

आनंद ने बताया कि इसके बाद उनके समर्थकों की भीड़ में मौजूद आरोपियों के साथ झड़प हुई और बीजेपी नेता तथा उनके साथियों पर कुर्सियां ​​फेंकी गईं। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद राणा ने पास के थाने में शिकायत दर्ज कराई।

आनंद ने कहा, "हमने दंगा, हत्या के प्रयास और भारतीय न्याय संहिता तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की अन्य संबंधित धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की है। पांच लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 40 अज्ञात हैं। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें