महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का घमासान जारी है। 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को इस चुनाव का नतीजा घोषित किया जाएगा। महाविकास अघाड़ी और महायुति समेत सभी दलों के नेता प्रचार कर रहे हैं और अपने-अपने इलाके में लोगों से कई बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र के दिग्गज नेता राज्य के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर सभाएं कर रहे हैं। महिलाओं को फ्री में पैसा देने, बेरोजगारों को भत्ता देना और किसानों के लिए कर्ज माफी जैसे तमाम बड़े वादे तो आपने सुने ही होंगे, लेकिन बीजेपी के एक उम्मीदवार ने तो बहुत ही अनोखा वादा कर दिया। उन्होंने कहा अगर वह जीत गए, तो इलाके में एक भी सुअर को जिंदा नहीं छोड़ेंगे।