महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी के सामने वोटों के समर्थन वाली एक ऐसी पेशकश आई है जिससे विपक्षी नेता परेशान ही होंगे। दरअसल ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने महाराष्ट्र में विपक्षी MVA को सपोर्ट करने की बात तो कही है लेकिन अपनी डिमांड की एक लिस्ट भी पकड़ा दी है। उलेमाओं की इस डिमांड लिस्ट में बीजेपी के पितृ संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर बैन की मांग भी शामिल है। ये खबर चर्चा के केंद्र में आ चुकी है। आइए कुछ पॉइंट्स में समझते हैं कि उलेमा बोर्ड की इस डिमांड से विपक्ष को फायदा होगा या नुकसान?