Get App

Maharashtra: एकनाथ शिंदे की जाएगी CM कुर्सी? देवेंद्र फडणवीस की मां ने कहा- 'मेरा बेटा ही बनेगा मुख्यमंत्री'

Maharashtra Election Results: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर RSS चीफ मोहन भागवत ने भी देवेंद्र फडनवीस को फोन करके बधाई दी है। इसके साथ ही महाराष्ट्र बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राज्य में मुख्यमंत्री बदलने और फडनवीस को कमान सौंपने की मांग तेज कर दी है। बीजेपी रुझानों में अकेले 127 सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही है, जो ऐतिहासिक है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 23, 2024 पर 1:34 PM
Maharashtra: एकनाथ शिंदे की जाएगी CM कुर्सी? देवेंद्र फडणवीस की मां ने कहा- 'मेरा बेटा ही बनेगा मुख्यमंत्री'
एकनाथ शिंदे की जाएगी CM कुर्सी? देवेंद्र फडणवीस को मोदी ने किया फोन, मां ने कहा- 'मेरा बेटा ही बनेगा मुख्यमंत्री'

Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की अगुआई वाला महायुति गठबंधन ऐतिहासिक जीत की ओर है। इस जीत के बाद बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को बंधाई देने वालों का तांता लग गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर RSS चीफ मोहन भागवत ने भी देवेंद्र फडनवीस को फोन करके बधाई दी है। इसके साथ ही महाराष्ट्र बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राज्य में मुख्यमंत्री बदलने और फडनवीस को कमान सौंपने की मांग तेज कर दी है। इस मांग के पीछे एक वजह यह भी है बीजेपी रुझानों में अकेले 127 सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही है, जो ऐतिहासिक है। वह राज्य की सबसे सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। दूसरे नंबर पर एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना है, जिसके खाते में 56 सीटें जाती दिख रही है।

इस जीत पर देवेंद्र फडणवीस की मां ने भी खुशी जाहिर की। उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए यह भी कहा कि उनका बेटा ही महाराष्ट्र का अगला CM बनेगा और इसमें कोई दोराय नहीं हैं। देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता फडणवीस ने कहा, "मेरा बेटा राज्य का इतना बड़ा नेता बन गया है। मुझे इसकी खुशी है। देंवेंद्र को उसकी कड़ी मेहनत का फल मिला है। वहीं 24 घंटे चुनाव की तैयारी में प्रचार में लगा रहता था। वह खाने का भी ध्यान नहीं रखता था।" वहीं महाराष्ट्र BJP के नेता प्रवीण दारकेकर ने भी कहा कि "देवेंद्र फडनवीस महाराष्ट्र के हमारे अगले मुख्यमंत्री होंगे।"

दूसरी ओर देवेंद्र फडणवीस के बंगले के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने फडणवीस के बंगले पर जाकर उन्हें गले लगाया और बधाई दी। बावनकुले ने कुछ दिन पहले कहा था, "चुनाव नतीजों के बाद तीनों पार्टियां बैठकर मुख्यमंत्री पद पर फैसला करेंगी।" महायुति गठबंधन में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना के अलावा अजित पवार की अगुआई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) भी शामिल हैं।

हालांकि शिवसेना (एकनाथ शिंदे) गुट के कई विधायकों का कहना है कि शिंदे की लोकप्रियता उनके मुख्यमंत्री बने रहने को उचित ठहराती है। शिंदे ने खुद प्रचार के दौरान कहा था कि सीएम उम्मीदवार को लेकर महायुति गठबंधन में कोई आंतरिक झगड़ा नहीं है और चुनाव के बाद इस मामले पर फैसला किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें