Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की अगुआई वाला महायुति गठबंधन ऐतिहासिक जीत की ओर है। इस जीत के बाद बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को बंधाई देने वालों का तांता लग गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर RSS चीफ मोहन भागवत ने भी देवेंद्र फडनवीस को फोन करके बधाई दी है। इसके साथ ही महाराष्ट्र बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राज्य में मुख्यमंत्री बदलने और फडनवीस को कमान सौंपने की मांग तेज कर दी है। इस मांग के पीछे एक वजह यह भी है बीजेपी रुझानों में अकेले 127 सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही है, जो ऐतिहासिक है। वह राज्य की सबसे सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। दूसरे नंबर पर एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना है, जिसके खाते में 56 सीटें जाती दिख रही है।