Get App

कांग्रेस-उद्धव से भी ज्यादा शरद के लिए अहम है महाराष्ट्र चुनाव! इसमें फेल मतलब 'पवार युग' का अंत?

यह चुनाव सबके लिए अहम है। उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे, अजित पवार, बीजेपी कांग्रेस सबके लिए। लेकिन अगर सबसे ज्यादा अहम है तो वह शरद पवार के लिए। 1978 में महज 38 वर्ष की उम्र में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने वाले शरद पवार अब 84 वर्ष के हो चुके हैं। उनकी रैली में अब उनकी उम्र को लेकर पोस्टर भी लहराए जा रहे हैं

Arun Tiwariअपडेटेड Oct 18, 2024 पर 9:11 PM
कांग्रेस-उद्धव से भी ज्यादा शरद के लिए अहम है महाराष्ट्र चुनाव! इसमें फेल मतलब 'पवार युग' का अंत?
Maharashtra Chunav: कांग्रेस-उद्धव से भी ज्यादा शरद पवार के लिए अहम है महाराष्ट्र चुनाव!

महाराष्ट्र में इस बार का विधानसभा चुनाव बेहद रोचक है। पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से तीन प्रमुख धड़े हैं, जो गठबंधन के रूप में एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। सत्ताधारी गठबंधन में शामिल तीन पार्टियों में से दो ऐसी हैं, जो विपक्ष खेमे से टूटकर निकली हैं। यानी शरद पवार की एनसीपी से अजित पवार निकले, तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना से एकनाथ शिंदे। 2019 के विधानसभा चुनाव से लेकर अगर अब तक के वक्त को देखें तो महाराष्ट्र की राजनीति में सबसे बड़ा राजनीतिक झटका खाने वाले दो नेता शरद पवार और उद्धव ठाकरे हैं।

यह चुनाव सबके लिए अहम है। उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे, अजित पवार, बीजेपी कांग्रेस सबके लिए। लेकिन अगर सबसे ज्यादा अहम है तो वह शरद पवार के लिए। 1978 में महज 38 वर्ष की उम्र में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने वाले शरद पवार अब 84 वर्ष के हो चुके हैं। उनकी रैली में अब उनकी उम्र को लेकर पोस्टर भी लहराए जा रहे हैं। इसका जवाब भी शरद पवार ने दिया है- उन्होंने अपने विरोधियों को संदेश देते हुए कहा है कि 84 हो या 90, ये बूढ़ा आदमी रुकेगा नहीं। तब तक नहीं रुकेगा जब तक महाराष्ट्र को 'सही रास्ते' पर नहीं लाते। शरद पवार का इशारा राज्य में सत्ता परिवर्तन की तरफ था।

अजित पवार भी कर चुके हैं तंज

शरद की उम्र को लेकर इससे पहले भतीजे अजित पवार भी तंज कस चुके हैं। 2024 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बारामती में अजित पवार ने कहा था-'पता नहीं कुछ लोग कब रुकेंगे। हो सकता है कोई भावुक अपील करें कि ये उनका आखिरी चुनाव है। पता नहीं कौन सा चुनाव आखिरी चुनाव होगा?' बारामती लोकसभा सीट पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के बीच मुकाबला हुआ था। इस सीट को देश की सबसे हाईप्रोफाइल सीटों में माना जा रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें