महाराष्ट्र में इस बार का विधानसभा चुनाव बेहद रोचक है। पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से तीन प्रमुख धड़े हैं, जो गठबंधन के रूप में एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। सत्ताधारी गठबंधन में शामिल तीन पार्टियों में से दो ऐसी हैं, जो विपक्ष खेमे से टूटकर निकली हैं। यानी शरद पवार की एनसीपी से अजित पवार निकले, तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना से एकनाथ शिंदे। 2019 के विधानसभा चुनाव से लेकर अगर अब तक के वक्त को देखें तो महाराष्ट्र की राजनीति में सबसे बड़ा राजनीतिक झटका खाने वाले दो नेता शरद पवार और उद्धव ठाकरे हैं।