Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024 Schedule: निर्वाचन आयोग (ECI) ने महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है। महाराष्ट्र में ही एक चरण में वोटिंग होगी। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को यह जानकारी दी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र में कुल मतदाताओं की संख्या 9.63 करोड़ है, जिनमें से 4.97 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिला मतदाता हैं।