महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हर दल मतदाताओं को लुभाने के लिए लोक लुभावन वादे कर रहा है, खासकर युवा, किसान और महिलाओं के लिए काफी ज्यादा ऐलान किए जा रहे हैं। हालांकि, हर विधानसभा क्षेत्र के अपने-अपने कुछ मुद्दे होते हैं। ऐसे में वहां का मतदाता यही उम्मीद करता है कि वह जिसे चुना, वो उनकी समस्याओं का समाधान भी करे। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं वर्ली विधानसभा के अहम और लोकल मुद्दों पर। अभी यहां से शिवसेना (UBT) के आदित्य ठाकरे विधायक हैं।